नफरती बयानबाजी या हेट स्पीच (Hate speech) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सख्त हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत बताई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई की जानी चाहिए. घृणा का माहौल देश पर हावी हो गया है. दिए जा रहे बयान विचलित करने वाले हैं. ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
#HateSpeech #SupremeCourt #SureshChavhanke #YatiNarsinghanand #DelhiPolice #KapilSibal #ParveshVerma #KapilMishra #ContemptOfCourt #BJP #ModiGovt #HWNews